बोर हो रहे हो तुम!

04-02-2019

बोर हो रहे हो तुम!

डॉ. शैलजा सक्सेना

यूँ कहने को कुछ नया नहीं था
जो आँख की परिधि में था
वह तुम भी जानते हो
मैं भी
पर फिर भी वक़्त बिताने को बोलते रहे तुम
बोलती रही मैं!
जब कि कहने को कुछ नया नहीं था!

आँख के विस्तार से बाहर की चीज़ों को
न तुमने छुआ
न मैंने
मन की झीलें
खड़े-खड़े सूखती रहीं
न मुझे फुरसत थी उसे देखने की
न तुम्हें,
उन में न कोई चाँद झाँका
न कोई सूरज !!

बाहर की बातों को
दोहराते-दोहराते
हमने लिखे, कविता, गीत, छंद
दुनिया बदल देने की बातें की बड़ी-बड़ी
कल्पनाओं की दुनिया बनाई
हँसे, रोये, प्रेम की क़समें खाईं.....
कहे हुये को
चमत्कार की तरह दोहराया
और अपने को सब से बड़ा कलाकार पाया!!

हमने सूत की तरह लपेटा
इन बातों को अपने चारों ओर
तह पर तह
तह पर तह!!

अब अगर बोर हो रहे हो तुम
या बोर हो रही हूँ मैं
अब अगर गंधा रही है झील
अब अगर जकड़न कस रही है बातों की
तो बताओ
क्या करोगे तुम?
क्या करूँगी मैं???

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

लघुकथा
साहित्यिक आलेख
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
कविता
पुस्तक समीक्षा
पुस्तक चर्चा
नज़्म
कहानी
कविता - हाइकु
कविता-मुक्तक
स्मृति लेख
विडियो
ऑडियो