मेरे जाने के बाद
आलोक कौशिकमैं जानता हूँ
मेरे जाने के बाद
कौन किस तरह से
करेगा मुझे याद
कोई मन-ही-मन मुस्कुराएगा
कोई ठहाके भी लगाएगा
कुछ को अफ़सोस होगा
तो कोई बहुत पछताएगा
कोई ढूँढ़ेगा मुझे मेरी ग़ज़लों में
कोई प्रेम के पर्यायवाची शब्दों में
पढ़ने मेरी एक और किताब
रब से करेगा कोई फ़रियाद
मैं जानता हूँ
मेरे जाने के बाद
कौन किस तरह से
करेगा मुझे याद
कुछ कहेंगे अभिमानी था
कुछ सोचेंगे स्वाभिमानी था
कुछ कहेंगे आशिक़ भी
कुछ कहेंगे कामी था
देखकर मेरी मुस्कुराती हुई तस्वीर
किसी की आँखों से बहेंगे नीर
कोई हँसेगा याद कर मेरी हँसी
कोई रहेगा हर पल नाशाद
मैं जानता हूँ
मेरे जाने के बाद
कौन किस तरह से
करेगा मुझे याद
0 टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
- कविता
-
- अच्छा इंसान
- आलिंगन (आलोक कौशिक)
- उन्हें भी दिखाओ
- एक दिन मंज़िल मिल जाएगी
- कवि हो तुम
- कारगिल विजय
- किसान की व्यथा
- कुछ ऐसा करो इस नूतन वर्ष
- क्योंकि मैं सत्य हूँ
- गणतंत्र
- जय श्री राम
- जीवन (आलोक कौशिक)
- तीन लोग
- नन्हे राजकुमार
- निर्धन
- पलायन का जन्म
- पिता के अश्रु
- प्रकृति
- प्रेम
- प्रेम दिवस
- प्रेम परिधि
- बहन
- बारिश (आलोक कौशिक)
- भारत में
- मेरे जाने के बाद
- युवा
- श्री कृष्ण
- सरस्वती वंदना
- सावन (आलोक कौशिक)
- साहित्य के संकट
- हनुमान स्तुति
- हे हंसवाहिनी माँ
- हास्य-व्यंग्य कविता
- बाल साहित्य कविता
- लघुकथा
- कहानी
- गीत-नवगीत
- विडियो
-
- ऑडियो
-