कुछ वक़्त बदल जाता
हिमानी शर्मा
काश ये वक़्त थोड़ा और ठहर जाता,
मैं थोड़ा बदलती ख़ुद को,
और कुछ वक़्त बदल जाता।
काश ये डर कुछ यूँ बिखर जाता,
मैं थोड़ा सँभालती ख़ुद को,
और कुछ अक्स निखर आता।
ना होती अगर मजबूर जज़्बातों के आगे यूँ,
मैं थोड़ा ठहर जाती
और कुछ रास्ता बदल जाता।
मैं हारी हूँ अक़्सर कइयों की जीत की चाह में,
कभी मैं चुप रह जाती,
और कुछ वक़्त सहम जाता।
नायाब एक शख़्सियत अब बेजान सी लगती है,
काश ये समझने की कोशिश
कोई और समझ पाता।
काश ये वक़्त थोड़ा और ठहर जाता,
मैं मुड़कर देखती और मुझे वही हूर नज़र आता।
0 टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
- पर्यटन
- कविता
-
- आज़माइश
- एक सपना
- कहने दो
- कहानी
- की बात है
- कुछ वक़्त बदल जाता
- चलो आज फिर कुछ लिखते हैं
- चेहरा
- जब-तब
- ढंग
- ढूँढ़ मुझे
- तुमसे मिली थी
- न जाने क्यूँ
- बिखरी हूँ
- बेहतर है
- महादेव की सेवक हूँ मैं
- मित्रता एक अपनत्व
- मुलाक़ात की बात है
- मेरी तरह
- मैं अलग हूँ
- मैं लिखती हूँ
- मैंने देखा है
- मौसम फिर बदला है एक बार
- वाक़िफ़
- वो मुझमें मैं उसमें
- शिव हैं
- साथ उनका
- साथ हूँ मैं
- सफ़र
- विडियो
-
- ऑडियो
-