की बात है
हिमानी शर्माख़्वाहिशें सिमट जाया करती थीं छोटी सी बंदिशों में,
ये उस मौसम की बात है।
हलकी सी महक उस ऋतु की ख़ुश कर जाया करती थी,
ये उस आलम की बात है।
हमारे मिज़ाज भी अलग क़िस्म के थे उस वक़्त,
मुश्किलें आकर ख़ुद ही चली जाया करती थीं,
ये उस अंदाज़ की बात है।
नज़रों को किसी की तलाश नहीं थी,
ज़ेहन में किसी की आस नहीं थी,
अनजान हँसते चहरे देख, मैं ख़ुद भी चहक जाया करती थी,
ये उस ईमान की बात है।
बातों को वजह की ज़रूरत कहाँ थी,
सपनों की तब कोई सूरत कहाँ थी,
एक सफलता अनेक इरादे मज़बूत कर जाया करती थी,
ये उस आयाम की बात है।
ख़्वाहिशें सिमट जाया करती थीं छोटी सी बंदिशों में,
ये उस मौसम की बात है।
हलकी सी महक उस ऋतु की ख़ुश कर जाया करती थी,
ये उस आलम की बात है।
1 टिप्पणियाँ
-
Khubsurat
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
- पर्यटन
- कविता
-
- आज़माइश
- एक सपना
- कहने दो
- कहानी
- की बात है
- कुछ वक़्त बदल जाता
- चलो आज फिर कुछ लिखते हैं
- चेहरा
- जब-तब
- ढंग
- ढूँढ़ मुझे
- तुमसे मिली थी
- न जाने क्यूँ
- बिखरी हूँ
- बेहतर है
- महादेव की सेवक हूँ मैं
- मित्रता एक अपनत्व
- मुलाक़ात की बात है
- मेरी तरह
- मैं अलग हूँ
- मैं लिखती हूँ
- मैंने देखा है
- मौसम फिर बदला है एक बार
- वाक़िफ़
- वो मुझमें मैं उसमें
- शिव हैं
- साथ उनका
- साथ हूँ मैं
- सफ़र
- विडियो
-
- ऑडियो
-