छोटे छोटे पौधे होते हैं यहाँ
इरफ़ान अलाउद्दीनबहरे रमल मुसद्दस महज़ूफ़
फ़ाइलातुन फ़ाइलातुन फ़ाइलुन
2122 2122 212
छोटे छोटे पौधे होते हैं यहाँ
दिल-ओ-जाँ के सौदे होते हैं यहाँ
आपसे मैं मिल नहीं सकता अभी
मेरे कपड़े मैले होते हैं यहाँ
बात करने के लिए भी बात हो
इसलिए भी झगड़े होते हैं यहाँ
काम सारा छोड़ कर आया हूँ मैं
मेरे जैसे कितने होते हैं यहाँ
वक़्त सारा दे दिया है ग़ैर को
यार सारे कैसे होते हैं यहाँ
जिक़्र आएगा दुबारा आपका
शे'र सारे ऐसे होते है यहाँ