एक लंबी सुरंग
खड़ी प्रेत छाया 
द्वार पर उसके
निकलने का रास्ता नहीं कोई

प्रारंभ में चले थे जहाँ से
धसक कर टूट चुकी 
अब सुरंग वहाँ
मुश्किल है पहचानना अंधेरे में 
था उसका कैसा और
किस स्थिति में रचाव

छिन्न भिन्न रास्ता पीछे
सामने विकट स्थितियाँ
भयावह आकृति वह
डर पैठा अंतर में सघन
मन और मति दोनों 
कर गया अस्थिर

चेतना है शेष इतनी 
निकल सकता है रास्ता
सकुशल बच निकलने का
कुछ क्षणों के लिए यदि
हट जो वह भयंकर आकृति

डरती है प्रेत छाया
जिस आग और लोहे से
दोनों नहीं हैं पास 
अपने !

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
साहित्यिक आलेख
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
आप-बीती
यात्रा-संस्मरण
स्मृति लेख
ऐतिहासिक
सामाजिक आलेख
कहानी
काम की बात
पुस्तक समीक्षा
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में

लेखक की पुस्तकें