नन्हे राजकुमार

01-05-2020

नन्हे राजकुमार

आलोक कौशिक (अंक: 155, मई प्रथम, 2020 में प्रकाशित)

लोरी

 

मेरे नन्हे से राजकुमार 
करता हूँ मैं तुमसे प्यार 


जब भी देखूँ मैं तुझको 
ऐसा लगता है मुझको 
था मैं अब तक बेचारा 
और क़िस्मत का मारा 
आने से तेरे हो गया है 
दूर जीवन का हर अँधियार 
मेरे नन्हे से राजकुमार... 


मेरे दिल की तुम धड़कन 
तेरी हँसी से मिटती थकन 
प्यारी लगे तेरी शरारत 
तुम हो जीवन की ज़रूरत 
तुझको देकर मेरे ख़ुदा ने 
दिया है अनमोल उपहार 
मेरे नन्हे से राजकुमार... 


लाड़ले जब भी तुम हो रोते 
मेरे दिल के टुकड़े हैं होते 
तेरे लिए बन जाऊँ मैं घोड़ा 
पापा हूँ तेरा दोस्त भी थोड़ा 
आ जाओ कर लो मेरी सवारी 
तुम बनकर घुड़सवार 
मेरे नन्हे से राजकुमार... 

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
हास्य-व्यंग्य कविता
बाल साहित्य कविता
लघुकथा
कहानी
गीत-नवगीत
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में