मतदान करें . . . 

01-05-2024

मतदान करें . . . 

संजय श्रीवास्तव (अंक: 252, मई प्रथम, 2024 में प्रकाशित)

 

लोकतंत्र का महापर्व है 
आओ चलकर मतदान करें 
रामू काका श्यामा ताई 
आओ चलकर मतदान करें 
मतदान करें भाई मतदान करें 
आओ चलकर मतदान करें 
देश की अखंडता की ख़ातिर
हम तुम मिलकर मतदान करें 
 
जन जन का सहयोग हो 
ज़रा भी ना संकोच हो 
कर्त्तव्य पथ पर बढ़े चलो 
विकास को गढ़े चलो 
तनिक भी न सोचो तुम 
अपने घरों से निकलो तुम 
इस बार तुम्हें निकलना होगा 
प्रयोग वोट का करना होगा। 
 
राह से मत भटक जाना 
बहकावे में अब नहीं आना 
देखी तुमने सब की पारी
कितनी झूठी और मक्कारी 
अब और नहीं बस और नहीं 
विरोध राष्ट्र का और नहीं 
बुलंदियाँ विकास की छूना है 
सबको मिलकर मतदान करना है
 
देश को एकजुट रखना है 
आतंक समूल नष्ट करना है
अर्थव्यवस्था शीर्ष पर हो हमारी 
करनी है अभी और तैयारी 
शिकंजा भ्रष्टाचारियों पर कसना है
जन जन को ध्यान यह रखना है
हर हाथ को अब काम हो 
बस शत प्रतिशत मतदान हो
 
सबका अपना रोज़गार हो
कोई ना बेरोज़गार हो 
बुज़ुर्गों का सम्मान हो 
महिलाओं का भी मान हो 
सम्मान निधि का लाभ मिले 
चेहरे उनके ख़ुशी से खिले 
गौरव राष्ट्र का बना रहे 
दिन मतदान का याद रहे
 
सभ्यता और संस्कृति अक्षुण्ण रहे
आत्मसम्मान सभी का बना रहे
राष्ट्रवाद जनमानस की रगों में हो
स्वयं से पहले देश का भाव हो
जनता की सुरक्षा सर्वोपरि रहे
अमन चीन का दौर रहे
जनमानस सदा ख़ुशहाल रहे
पर मतदान का समय भी याद रहे
 
दंगे और फ़साद नियंत्रित हों
दोषियों पर शीघ्र कार्यवाही हो
आतंकी संगठनों के विनाश हो
उद्गम आतताइयों का ध्वस्त हो
देश को कोई आँख ना दिखाए
दिखाने पर मुँह की खाए 
ऐसा शासक लाना होगा
मतदान सोच समझ कर करना होगा
 
अमन चैन की रातें होगी
और सुकून की बातें होगी
कुछ कामों की शुरूआत हो चुकी है 
शेष होना अभी बाक़ी है 
देश फिर सुरक्षित हाथों में होगा 
और राष्ट्र विश्व गुरु कहलायेगा
लोकतंत्र का पर्व है यारों
मतदान ही एक अस्त्र है यारों

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

सांस्कृतिक आलेख
कविता
गीत-नवगीत
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में