जीवंत हो जाऊँगा . . . 

15-01-2026

जीवंत हो जाऊँगा . . . 

मनोज शाह 'मानस' (अंक: 292, जनवरी द्वितीय, 2026 में प्रकाशित)

 

तुम ना रहोगे
हम ना रहेंगे
लेकिन घर रहेगा . . .! 
 
घर भी ना रहे शायद
लेकिन संसार तो रहेगा
संसार भी रहे ना रहे शायद
लेकिन सृष्टि तो रहेगी . . .! 
 
रहेगी हमारी साँसों की
स्पंदन हवाओं में
रहेगी हमारी प्रेम की
आदि-इति
अभिव्याप्त होकर . . .! 
 
राह देखना
मैं आ जाऊँगा
तुम्हारे घर के
मूल दहलीज़ पर . . ., 
और . . .
जीवंत हो जाऊँगा
हमेशा के लिए
परन्तु . . . फ़िलहाल रुको . . .! 
 
एक घर बना रहा हूँ
तुम्हारे लिए
मेरे लिए
दोनों के लिए . . .!! 

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
नज़्म
गीत-नवगीत
कविता - हाइकु
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में