![अजयवीर सिंह वर्मा ’क़फ़स’](https://sahityakunj.net/uploads/authors/AjayveerSing.jpg)
अजयवीर सिंह वर्मा ’क़फ़स’
सम्प्रति : सरकारी कर्मचारी, वर्तमान में वड़ोदरा में कार्यरत।
मेरे आस-पास बहुत सी घटनाएँ ऐसी होती हैं जो ज़िंदगी पर अमिट छाप छोड़ जाती हैं और मन को झँझोड़ कर रख देती हैं। मेरे लिए लेखन एक सशक्त अभिव्यक्ति है मन की उस बेचैनी को एक कविता या ग़ज़ल के रूप में ढालने की।