श्री गणेश स्तुति

01-06-2024

श्री गणेश स्तुति

आनंद त्रिपाठी ‘आतुर’ (अंक: 254, जून प्रथम, 2024 में प्रकाशित)

 

कवि जन की क़लम हो तेजस्वी, कुछ ज्ञान प्रकाश दो गणपति जी
निज सेवक जान अनुग्रह का वरदान दो मेरे गणपति जी
हम सबके नाव खेवैया हो तुम, पालक सृष्टि रचैया हो
हो मातु पिता गुरु स्वामी तुम, कण कण में तुम्हीं बसैया हो
संताप कष्ट हो या उत्सव, तुम को ही पूजा जाता है
भक्तों के संकट हरने प्रभु, कोई दूजा नहीं आता हैं
मेरे प्रेम अश्रु को चरणों में स्थान तो दो मेरे गणपति जी 
निज सेवक जान अनुग्रह का वरदान दो मेरे गणपति जी

लड्डू का भोग या दूर्वा हो गुड़हल गेंदा तुम्हें भाता है
एक प्रेम डोर का बंधन है प्रभु जनम-जनम से नाता है
चूहे की सवारी कर प्रभु जी छोटों का मान बढ़ाया है 
महिमा सब वेद पुराणों ने, ऋषि मुनियों ने भी गाया है
हम मूढ़ अंकिचन जन को कुछ ज्ञान दो मेरे गणपति जी
निज सेवक पर उपकार करो वरदान दो मेरे गणपति जी
 
मस्तक में ब्रह्म लोक लिये, आँखों में लक्ष्य सँजोये हो
कानों में वैदिक मंत्र भरे, शिव नाम में ही प्रभु खोये हो
उदर में सुख समृद्धि सृजन, ब्रह्मांड नाभि में बसता है
हाथों में पालन पोषण का, सब भार तुम्हारे रहता है
तेरे अनुकम्पा से विधनेश्वर, सब कार्य सहज हम करते हैं
ले नाम प्रभु वक्रतुण्ड सुखमय से हम सब रहते हैं
मेरे प्रेम अश्रु को चरणों में स्थान तो दो मेरे गणपति जी 
निज सेवक जान अनुग्रह का वरदान दो मेरे गणपति जी॥

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
कविता-मुक्तक
किशोर हास्य व्यंग्य कविता
किशोर साहित्य कविता
कविता - क्षणिका
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में