आनंद त्रिपाठी ‘आतुर’– मुक्तक 010

15-08-2024

आनंद त्रिपाठी ‘आतुर’– मुक्तक 010

आनंद त्रिपाठी ‘आतुर’ (अंक: 259, अगस्त द्वितीय, 2024 में प्रकाशित)

 

राजगुरु सुखदेव भगत सी ऐसी एक जवानी लिख
जलियाँ वाले बाग़ की घटना, उन आँखों के पानी लिख
कविता प्यार शृंगार लिख चुका वो सब तो नादानी थी
अरे लिखना है तो मेरे दोस्त राणा की अमर कहानी लिख॥
 
स्वाधीनता के आग की चिंगारी था
शिव था रुद्र था अवतारी था
गोलियों के बल अंग्रेज़ों को छलनी कर गया
वह आज़ाद चंद्रशेखर तिवारी था॥

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
कविता-मुक्तक
किशोर हास्य व्यंग्य कविता
किशोर साहित्य कविता
कविता - क्षणिका
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में