दोस्त चित्रकार हरिपाल त्यागी के लिए

15-06-2025

दोस्त चित्रकार हरिपाल त्यागी के लिए

प्रकाश मनु (अंक: 279, जून द्वितीय, 2025 में प्रकाशित)

 

(1)
जब मैं था उद्विग्न, तुम साथ थे
जब-जब झुलसा, दहका कुचला गया
तुम साथ चले आए ऐन घर तलक
देर-देर तक थपथपाते कंधा . . . 
(कंधे पर हरी पुलकित डाल, 
मुलायम स्पर्शों वाली!) 
 
हर लड़ाई में
तुम्हारे शब्द थे कि ढाल बनकर खड़े हो गए, 
ढाल आदमक़द विराट! 
बाज़ दफ़ा तो मैं जा छिपा उसके भीतर
कि जब ढाल ऐसी हो पास—बिलकुल इस्पात
फिर डरूँ क्यों और किससे? 
 
वहीं से शत्रु पर वार पर वार
पर वार—
 
मुझे तो लड़ना है—सिर्फ लड़ना
(बाक़ी तो तुम सँभाल लोगे!) 
मेरी सारी चोटें तो मुझ पर नहीं
तुम पर पड़ती हैं हरिपाल
हर महाभारत में क्या यही होता है—
हर युग में . . . 
हर युग का क्या यही है सत्य? . . . 
 
तुम मुस्कुराते हो
और सुनती हैं पास से गुज़रती 
सादतपुर की हवाएँ तक—
 
कि हम दुनिया के सबसे अच्छे लड़ने वाले हैं
अभी तक हम आपस में लड़ते रहे
अब दुश्मन से लड़ेंगे! 
 
यह तुम नहीं—
तुम्हारे चित्रों की लकीरें कहती हैं। 
पूरी ज़िन्दगी के सीखे हुए दाँव
लड़ाइयाँ, मोरचे
हर मोरचे पर हिल-मिलकर
संगीन की तरह
तन जाती हैं तुम्हारी लकीरें
बड़ी ही कड़ियल, बड़ी पुरज़ोर . . . 
तुम्हारे रंगों की अजब-सी अनबन 
से उबलकर
निकलता है सत्य, 
हवा में कम्पन भर जाता है! 
 
आसमानों की लाली चीरता हुआ कोई
चिल्लाता है—
(और हिलता है रोम का साम्राज्य!) 
हमारी शक्तियाँ छीन-छीनकर
लूटपाट कर तुम बने हो दैत्य
आदमखोर—
हमारा रक्त तुम्हारे होंठों की लाली . . .! 
 
पर अब हम यह चलने नहीं देंगे सम्राट, 
हम ग़ुलाम नहीं, आज़ाद हैं . . .!! 
—कहता है स्पार्टकस तुम्हारा। 
धीमी मगर सुती हुई आवाज़ में
कहता है स्पार्टकस
रोम साम्राज्य की ताक़त पर हँसता, 
और भीतर कुछ उबलता है। 
 
तुम्हारी मुस्कुराती आँखें
कहती हैं—बड़े ही यक़ीन से भरी—
हाँ, यह सच है! 
कि कला तुम्हारी—विरूप ज़िन्दगी पर
रंगों की चोट पर चोट पर चोट . . .! 
 
तुम चित्रकार नहीं लड़ाका हो हरिपाल
तुम चित्रकार से ज़्यादा लड़ाका हो 
हरिपाल
नहीं, नहीं—तुम तो हो लड़ाका चित्रकार . . . 
रंग तुम्हारे दोस्त हैं
बड़े ही ज़िद्दी अभिमानी मित्र
लकीरें—
लड़ाई के नक़्शे . . .! 
 
तुम्हारे हाथ लगाते ही 
उनमें दौड़ पड़ती हैं बिजलियाँ
खंडहरों में उगने लगती हैं सृष्टियाँ
और भूकंप में साथ-साथ भूँकते दो कुत्ते तक
बुरे वक़्तों में जीने का हौसला बन जाते हैं। 
 
(दो) 
 
तुम्हारी सादा मगर ख़ुद्दार कला
हरिपाल—
मेरे दोस्त चित्रकार—
जीवन से फूटती है जीवन-राग बनकर
तो धरती की परतों को फोड़कर 
उग आते हैं मानुस
 
बाबा नागार्जुन की घुच्ची आँखों की हँसी
त्रिलोचन की श्वेत धवल दाढ़ी
और सादतपुर के हाट-बाज़ार में ख़रीदारी करती 
अधेड़ स्त्रियाँ
बन जाती हैं कला की अनमोल सृष्टियाँ
 
किसी पिछड़े हुए क़स्बे की प्रेम में डूबी 
एक आँख वाली नूरजहाँ 
में समा जाता है सारी दुनिया का अनाविल सौंदर्य! 
और ठूँठ में आँखें खोलते निरालस पुष्प
हमारी आँखों की उजास बन जाते हैं। 
 
अक्सर जब कभी फँसा हूँ, 
जहाँ कहीं
फाँस लिया जाता हूँ बुरी तरह धर-पकड़ में! 
याद आती हैं तुम्हारी बातें
अलग-अलग संदर्भों में कही
बड़ी ही दमदार—
केदार, त्रिलोचन और बाबा नागार्जुन की मुँहज़ोर
कविताओं की टंकार सी! 
 
याद आती हैं कि जैसे
हरे-हरे पत्तों की थरथराहट उतरती चली आय दिल में! 
 
और गाँठ खुल जाती है अचानक
और रास्ते निकल आते हैं
तहख़ानों से बाहर की हरियाली तक . . . 
और मैं नंगा दौड़ पड़ता हूँ
नदियों का पानी 
उछालता दोनों हाथ से
धूप और पत्तियों और हरियाली के नशे में धुत्त! 
 
और मैं ख़ुश हूँ
कम से कम एक है महानगर में
जिसके आगे किसी भी कमज़ोर क्षण में
कपड़े उतारकर दिखा सकता हूँ घाव
और मुझे शर्म नहीं जाएगी। 

2 टिप्पणियाँ

  • 9 Jul, 2025 10:20 AM

    दूसरी कविता जो मैने पढी वह अत्यंत भावपूर्ण मित्रता के नाम एक स्नेहिल समर्पण सी लगती है।आदरणीय प्रकाश मनु सर ने अपनी यह रचना परम मित्र हरिपाल त्यागी को समर्पित की है।जैसे मित्रता किसी भी व्यक्ति के जीवन की अनमोल धरोहर होती है उसी प्रकार आदरणीय प्रकाश मनु सर ने इसे एक कीमती उपहार की तरह अपने अंतर्मन में संजोकर रखा है।मित्र की यादोंणका सफर भाव शब्द किसी की अपेक्षा नहीं करता बल्कि वह तो आत्मा का एक अंग है जिसके बिना जीवन सहज नहीं होता। जीवन संघर्ष के कठिन दिनों में भी जो साथ साथ चलता रहा जिसका स्नेह एक ढाल बनकर उनको हर आसन्न संकट से बचाने को तत्पर रहा,उस मित्र की अभिन्नता को अभिव्यक्त करने की क्षमता शब्दों से परे है।जैसा कवि ने कहा है- हर लड़ाई में तुम्हारे शब्द थे कि ढाल बनकर खड़े हो गए, ढाल आदमक़द विराट! बाज़ दफ़ा तो मैं जा छिपा उसके भीतर कि जब ढाल ऐसी हो पास—बिलकुल इस्पात फिर डरूँ क्यों और किससे? कवि प्रकाश मनु सर के मित्र एक कुशल चित्रकार भी थे जिनके चित्रों में रेखांकित जीवन के विविध रंग ,एक सत्य जो मौलिक कल्पना में दूर तक समाहित था।जिसकी प्रेरणा हर चुनौती को स्वीकार करने की जिद और हर लड़ाई को जीतने की जद्दोजहद तक लड़ना ही पहचान थी। यह तुम नहीं— तुम्हारे चित्रों की लकीरें कहती हैं। पूरी ज़िन्दगी के सीखे हुए दाँव लड़ाइयाँ, मोरचे हर मोरचे पर हिल-मिलकर संगीन की तरह कवि का मन उस स्नेह के निश्छल प्रतिदान से अभिभूत है.जिसने हारना नहीं सीखा था जिंदगी चाहे कितने भी क्रूर खेल खेले ,उसे तो जीतना ही था।कवि मनु सर की भावना मन को छू जाती है जब वह कहते हैं-- तुम चित्रकार नहीं लड़ाका हो हरिपाल तुम चित्रकार से ज़्यादा लड़ाका हो हरिपाल नहीं, नहीं—तुम तो हो लड़ाका चित्रकार . . . रंग तुम्हारे दोस्त हैं बड़े ही ज़िद्दी अभिमानी मित्र। ऐसे मित्र का साथ ,साहस और अभिमानी व्यक्तित्व भी सहज मानवीय अनुभूतियों की तरह कवि मन में घुलता रहता है।बहुत ही भावप्रवण रचना जिसे पढना जितना सुखद अहसास से भरा है उतना ही सहज है जैसे मित्रता का यह भाव धीरे धीरे व्याप्त हो रहा है कवि की तरह ही पाठक के मन ,आत्मा और व्यक्तित्व में। हार्दिक बधाई, अशेष शुभ कामनाए बाबूजी। सादर प्रणाम। आभार इतनी सुंदर कविता को पढने का आनंद प्रदान किया आपने। पद्मा मिश्र

  • 20 Jun, 2025 11:51 AM

    वाह ग़ज़ब। बेहद खूबसूरत अंदाज़ ए बयां

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

स्मृति लेख
कविता
कहानी
आत्मकथा
साहित्यिक आलेख
व्यक्ति चित्र
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में