आनंद त्रिपाठी ‘आतुर’– मुक्तक 011

15-08-2024

आनंद त्रिपाठी ‘आतुर’– मुक्तक 011

आनंद त्रिपाठी ‘आतुर’ (अंक: 259, अगस्त द्वितीय, 2024 में प्रकाशित)

 

सीने में प्रचंड आग आज क्यों धधक रही है
पहाड़ सी हैं ये भुजाएँ आज क्यों फड़क रहीं हैं
लगता कोई वीर पुत्र शीश दान कर दिया है
इसलिए हैं मेघ आज बिजलियाँ कड़क रहीं हैं॥1॥
 
तलवार में अब भी धार वही केसरिये बाने
स्वाभिमान के लिए न कितने मिटे घराने
रजपूती है आन-बान की परिभाषा
जिसकी हो हिम्मत कहता हूँ डटे सामने॥2॥
 
राण में काल सा विकराल तुम गरजन करो
माँ भारती का वीर तुम निश्चय ही अर्चन करो
साहस को धर धीर तू अब शक्ति का वरदान ले
देश के कल्याण हित अब प्राण तुम अर्पण करो॥3॥

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
कविता-मुक्तक
किशोर हास्य व्यंग्य कविता
किशोर साहित्य कविता
कविता - क्षणिका
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में