संचार अवरोध

15-02-2020

संचार अवरोध

शैलेन्द्र चौहान (अंक: 150, फरवरी द्वितीय, 2020 में प्रकाशित)

प्यार की तरंगें
ईथरीय माध्यम से
परावर्तित और प्रत्यावर्तित होतीं
पहुँचतीं
मन और हृदय तक
करतीं हस्तक्षेप
वायु में प्रवाहित
अन्य अनंत
प्रतिरोधी तरंगें


सुनिश्चित होने पर
आनुपातिक संबंध तरंगदैर्ध्य और
आवृत्ति का
गूँजने लगता
मधुर संगीत


मिसमैच होने पर आवृत्तियों के
सुनाई देतीं
अवांछित ध्वनियाँ
रह जातीं मधुर धुनें
अनसुनी।

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

साहित्यिक आलेख
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
कविता
आप-बीती
यात्रा-संस्मरण
स्मृति लेख
ऐतिहासिक
सामाजिक आलेख
कहानी
काम की बात
पुस्तक समीक्षा
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में

लेखक की पुस्तकें