जोकर
डॉ. सुनीता जाजोदिया
वह देखो, जोकर हाथ हिला रहा है, जोकर हाथ मिला रहा है, जोकर नाच रहा है, जोकर नचा रहा है। अरे! अब जोकर चॉकलेट बाँट रहा है, बहुत से बच्चों ने अब जोकर को घेर लिया है। जोकर के साथ सेल्फ़ी लेकर बच्चे ख़ुश हो रहे हैं। जोकर के साथ माँ-बाप भी अपने बच्चों संग सेल्फ़ी लेकर ख़ुश हो रहे हैं। कुछ शरारती बच्चे पास आकर उसका मुखौटा उतारना चाहते हैं पर वह उतारता नहीं क्योंकि इवेंट वालों ने उसे सख़्त हिदायत दे रखी है कि चेहरे से मुखौटा बिल्कुल भी ना उतारा जाए, लोगों को यही समझने दो कि कोई बौना जोकर बना हुआ है ।
जोकर मंच के एक ओर नाच रहा है वह भी मंच पर चढ़कर नाचना चाहता है, चॉकलेट बटोरना चाहता है इन अमीर बच्चों की तरह, शहर के नामी स्कूल द्वारा आयोजित बाल मेले का आनंद लेना चाहता है। पर अब उसकी आँखों के आगे नाच रहा है पाँच सौ रुपए का वह नोट, जो उसे पाँच घंटे लगातार मनोरंजन करने के बाद मिलने वाला है। जिसमें से दो सौ रुपए माँ बापू को दे देगी वरना वह उसे बुरी तरह से पीटेगा। दो सौ देगी झोंपड़ी के मालिक को वरना वह उन्हें बेघर कर देगा और बचे सौ में से वह पाँच प्राणियों के भोजन का जुगाड़ करेगी।
माँ के लाख कहने पर बड़ी मुश्किल से आठ बरस का दीनू राज़ी हुआ था एक दिन का जोकर बनने के लिए, पर अब जैसे ही पेट की आँतें ज़ोरों से कुड़मुड़ाने लगी तो कल से भूखा वह सोच रहा था कि कार्यक्रम ख़त्म होते ही इस महीने की सारी बुकिंग मैनेजर से बात कर वह अपने नाम कर लेगा क्योंकि बाल-मेलों की बहार नवंबर के बाद न रहेगी।
0 टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
- कविता
- लघुकथा
- साहित्यिक आलेख
- कहानी
- कार्यक्रम रिपोर्ट
-
- अनुभूति की आठवीं 'संवाद शृंखला' में बोले डॉ. बी.एस. सुमन अग्रवाल: ‘हिंदी ना उर्दू, हिंदुस्तानी भाषा का शायर हूँ मैं’
- अनुभूति की ‘गीत माधुरी’ में बही प्रेमगीतों की रसधार
- डब्लूसीसी में उत्कर्ष '23 के अंतर्गत हिंदी गद्य लेखन कार्यशाला एवं अंतर्महाविद्यालयीन प्रतियोगिताओं का आयोजन
- डब्लूसीसी में डॉ. सुनीता जाजोदिया का प्रथम काव्य संग्रह: ‘ज़िन्दगी का कोलाज’ का लोकार्पण
- तुम्हारे क़दमों के निशान दूर तक चले लो मैंने बदल ली राह अपनी: मेरी सृजन यात्रा में मोहिनी चोरड़िया से संवाद
- मैं केवल एक किरदार हूँ, क़लम में स्याही वो भरता है: अनुभूति की पंचम ‘संवाद शृंखला’ में बोले रमेश गुप्त नीरद
- व्यंग्य का प्रभाव बेहद मारक होता है: अनुभूति की पंचम संवाद शृंखला में बीएल आच्छा ने कहा
- श्रेष्ठ साहित्य का अध्ययन और चिंतन-मनन आवश्यक: अनुभूति की चतुर्थ ‘संवाद शृंखला’ में बोले डॉ. दिलीप धींग
- श्रेष्ठ साहित्य का अध्ययन और चिंतन-मनन आवश्यक: अनुभूति की तृतीय ‘संवाद शृंखला’ में बोले डॉ. दिलीप धींग
- सच्ची कविता स्वांत: सुखाय की अभिव्यक्ति है, इसमें कोई मायाजाल नहीं होता: अनुभूति की द्वितीय ‘संवाद शृंखला’ में बोले डॉ. ज्ञान जैन
- सृजन यात्रा में अब तक नहीं पाई संतुष्टि: अनुभूति की प्रथम 'संवाद शृंखला' में बोले प्रहलाद श्रीमाली
- विडियो
-
- ऑडियो
-