टूटे दिलों की, बातें न करना
सुशीला श्रीवास्तव
22 122 22 122
टूटे दिलों की, बातें न करना
गुमसुम न रहना, आहें न भरना
कुछ तो जगाओ, अरमान दिल के
आँखों में यूँ ही, आँसू न भरना
सब को मुहब्बत, मिलती नहीं है
पाने की ख़ातिर, पल-पल न मरना
दुश्वारियाँ तो, आती रहेंगी
पर मुश्किलों से, बिल्कुल न डरना
गिरते हैं जो भी, उठते हैं वो भी
सो हारने पर, तुम ग़म न करना
कैसे कटेगा, ये सारा जीवन
बस बात करना, करना न धरना
0 टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
- ग़ज़ल
-
- आज महफ़िल में मिलते न तुम तो
- जहाँ कहीं समर हुआ
- ज़रा रुख से अपने हटाओ नक़ाब
- टूटे दिलों की, बातें न करना
- तुम्हारी याद में हम रोज़ मरते हैं
- नहीं प्यार होगा कभी ये कम, मेरे साथ चल
- बच्चे गये विदेश कि गुलज़ार हो गए
- बेचैन रहता है यहाँ हर आदमी
- मुझको वफ़ा की राह में, ख़ुशियाँ मिलीं कहीं नहीं
- मुझे प्यार कोई न कर सका
- कविता
- दोहे
- कहानी
- कविता-मुक्तक
- विडियो
-
- ऑडियो
-