जा रहा है आज सेहरा बाँध के बारात में
सुशीला श्रीवास्तव
रमल मुसम्मन महज़ूफ़
फ़ाएलातुन फ़ाएलातुन फ़ाएलातुन फ़ाइलुन
2122 2122 2122 212
जा रहा है आज सेहरा बाँध के बारात में
बेवफ़ाई दी थी जिस ने कल मुझे सौग़ात में
इश्क़ उल्फ़त प्यार तो अब नाम के ही रह गए
बे-मआनी हो गये सब आज के हालात में
आ गई बारात जब मेरी गली के द्वार तक
गये दिनों की रील घूमी आँखों में उस रात में
दिल लुभाने के हुनर में आज भी अव्वल है वो
लोग आ जाते हैं अब भी उसकी झूठी बात में
टीस - सी उठती है टूटे दिल के शक़ से आज भी
आ गई है ज़िन्दगी अब मुस्तक़िल सदमात में
मेरी उल्फ़त को भुलाकर अब नयी सोहबत में है
जाल बाँधे बैठा है वो फिर किसी की घात में
धोखा खाकर भी दुआ करती हूँ मैं उसके लिए
मिल रही है इसलिए ख़ुशियाँ उसे ख़ैरात में
ज़िन्दगी की हर ख़ुशी देने का वादा था मगर
सिर्फ धोखा ही दिया है उसने तो सौग़ात में
0 टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
- ग़ज़ल
-
- आज महफ़िल में मिलते न तुम तो
- जहाँ कहीं समर हुआ
- ज़रा रुख से अपने हटाओ नक़ाब
- जा रहा है आज सेहरा बाँध के बारात में
- टूटे दिलों की, बातें न करना
- तुम्हारी याद में हम रोज़ मरते हैं
- नहीं प्यार होगा कभी ये कम, मेरे साथ चल
- पहली ग़ज़ल कही है
- बच्चे गये विदेश कि गुलज़ार हो गए
- बेचैन रहता है यहाँ हर आदमी
- मुझको वफ़ा की राह में, ख़ुशियाँ मिलीं कहीं नहीं
- मुझे प्यार कोई न कर सका
- कविता
- गीत-नवगीत
- दोहे
- कहानी
- कविता-मुक्तक
- विडियो
-
- ऑडियो
-