बेचैन रहता है यहाँ हर आदमी
सुशीला श्रीवास्तव
2212 2212 2212
बेचैन रहता है यहाँ हर आदमी
जाती नहीं उसके नयन से भी नमी
हर आदमी की चाह होती है बड़ी
पूरी न हो गर जीस्त में ख़लती कमी
कैसे कटेगी ज़िन्दगी उन की यहाँ
जो खेलते हैं रात-दिन घर में रमी
कोई दिखाये राह उनको आज तो
मिलता न जिन को ज्ञान है छाये तमी
सुख भी यहाँ दुख भी यहाँ मिलता रहा
रुकता ही कब चलता रहा है आदमी
मंज़िल मिलेगी एक दिन ये सोचता
इस आस में आँखों में हसरत है जमी
0 टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
- ग़ज़ल
-
- आज महफ़िल में मिलते न तुम तो
- जहाँ कहीं समर हुआ
- ज़रा रुख से अपने हटाओ नक़ाब
- टूटे दिलों की, बातें न करना
- तुम्हारी याद में हम रोज़ मरते हैं
- नहीं प्यार होगा कभी ये कम, मेरे साथ चल
- बच्चे गये विदेश कि गुलज़ार हो गए
- बेचैन रहता है यहाँ हर आदमी
- मुझको वफ़ा की राह में, ख़ुशियाँ मिलीं कहीं नहीं
- मुझे प्यार कोई न कर सका
- कविता
- दोहे
- कहानी
- कविता-मुक्तक
- विडियो
-
- ऑडियो
-