मेरा कौन है मैं किसे अपना कहूँ

15-05-2022

मेरा कौन है मैं किसे अपना कहूँ

आशीष कुमार (अंक: 205, मई द्वितीय, 2022 में प्रकाशित)

हक़ीक़त जानकर दरअसल हैरान हूँ
नींद में तो नहीं कि इसे सपना कहूँ
हर जगह तो अकेला ही पड़ जाता हूँ
मेरा कौन है मैं किसे अपना कहूँ
 
यूँ तो बोल देते हैं सब साथ हूँ तेरे
क्या इसे अपने नाम की माला जपना कहूँ
वक़्त पड़ने पर तो छोड़ दिया अकेला सबने
तो फिर किस शय पर उन्हें अपना कहूँ
 
बच कर निकलते हैं लोग मुझसे
तो इन झूठे रिश्तों को कैसे ठप्प ना कहूँ
बातें तो होती हैं उनकी बस दिल बहलाने के लिए
तो मैं इन बातों को कैसे गप्प ना कहूँ
 
हर एक ने दिलासा दिया है बस मुझे
क्या उन्हें ख़ुद्दारी की आग में तपना कहूँ
या फिर मैं समझूँ इसे सच्ची सहानुभूति
क्या इन्हें सच मान लूँ और उन्हें अपना कहूँ
 
वह मेरे नहीं मगर मैं उनका रहा हूँ
ख़ुद को उनके लिए कैसे सपना कहूँ
हर फ़र्ज़ निभाया है सबके लिए शिद्दत से मैंने
मगर मेरा कौन है मैं किसे अपना कहूँ

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
किशोर साहित्य कविता
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
नज़्म
कहानी
हास्य-व्यंग्य कविता
गीत-नवगीत
कविता - हाइकु
बाल साहित्य कविता
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में