काश मैं भी एक गुलाब होता

15-02-2023

काश मैं भी एक गुलाब होता

आशीष कुमार (अंक: 223, फरवरी द्वितीय, 2023 में प्रकाशित)

काश मैं भी एक गुलाब होता
तो उनके दिल की सल्तनत का नवाब होता
महका देता उनके मन का कोना कोना
इस गुलाब की तरह मैं भी लाजवाब होता
 
सब की आरज़ू होती उन्हें पाने की
मगर मुझे पाने का उनको सिर्फ़ ख़्वाब होता
उनकी हथेलियाँ भी इत्र सी महकती
मुझे बाँहों में भरने का यह जवाब होता
 
मुझे होंठों से लगाकर वह चूमते
बदले में उनके होंठों पर मेरा रंग लाजवाब होता
ख़ुश होकर जब मुझे जूड़े में लगाते
मुझे ख़ुद पर फ़ख़्र बेहिसाब होता
 
अगर बिखेरते मेरी पंखुड़ियाँ
तो उनका बिस्तर नसीब होता
इससे अच्छा और क्या होता
रात को भी मैं उनके क़रीब होता
 
अगर रश्क होता चाँद को
तो वह भी बेनक़ाब होता
अपने चाँद में चार चाँद लगाता
काश मैं भी एक गुलाब होता

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
किशोर साहित्य कविता
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
नज़्म
कहानी
हास्य-व्यंग्य कविता
गीत-नवगीत
कविता - हाइकु
बाल साहित्य कविता
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में