ग़रीब आदमी हूँ

15-03-2022

ग़रीब आदमी हूँ

आशीष कुमार (अंक: 201, मार्च द्वितीय, 2022 में प्रकाशित)

ग़रीब आदमी हूँ
मयस्सर नहीं सूखी रोटी भी
जो मिलता है हलक़ में डाल लेता हूँ
जी तोड़ मेहनत करता हूँ
पूरे परिवार का बोझ ढो लेता हूँ
 
अपनों के लिए जीता हूँ
अपनों के लिए मरता हूँ
अपनों को ख़ुश देख कर
ख़ुशी के आँसू गटक लेता हूँ
ग़रीब आदमी हूँ
मगर रिश्तों की पूँजी समेट लेता हूँ
 
दबा है जीवन मेरा क़र्ज़ तले
मेरी हर इच्छा दबी है फ़र्ज़ तले
एक अदद छत भी नहीं सर पर
दो पैसे कमाने के लिए
फुटपाथ पर भी रह लेता हूँ
ग़रीब आदमी हूँ
चुपचाप हर दर्द सह लेता हूँ
 
मलाल नहीं कि ग़रीब पैदा हुआ
कोशिश इतनी है कि बच्चे ग़रीब ना रहें
उनके लिए भी कुछ बचा लेता हूँ
बेहतर भविष्य के लिए पढ़ा लेता हूँ
ग़रीब आदमी हूँ
मगर सपने मैं भी सजा लेता हूँ

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
किशोर साहित्य कविता
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
नज़्म
कहानी
हास्य-व्यंग्य कविता
गीत-नवगीत
कविता - हाइकु
बाल साहित्य कविता
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में