ज्वार-भाटा
आशीष कुमार
खींच रहे हैं सूर्य चंद्रमा
समंदर भी जाने को उतावला है
उठ रहा है ज्वार देखो
कहता कौन रोकने वाला है
अंदर से बेचैन रह रहा
लहरें उफनती ज्वाला हैं
शोर कर रहा ऐसे मानो
यहाँ से बंधन तोड़ने वाला है
ग़ुस्सा इसकी नाक पर रहता
जैसे दूध सा किसी ने उबाला है
मिलने की आतुरता तो देखो
ख़ुद को आसमां की तरफ़ उछाला है
धरती देख रही उत्सुकता
बड़े प्यार से उसे सँभाला है
बताया उसे कि तू मेरा है
फिर क्यों उनके लिए मतवाला है
जाने को बेचैन तो है तू
क्या खुला वहाँ कोई धर्मशाला है
दी है तुझे यहाँ दिल में जगह
वहाँ निकलने वाला तेरा दीवाला है
कर याद जब-जब प्यासा है तू
वर्षा ने बुझाई तेरी ज्वाला है
लंबा रास्ता तय कर नदियों ने
तुझे जलधि बना डाला है
सुनकर सारी बातें धरती की
विचलित समंदर मन बदल डाला है
उफनते उबलते ज्वार को उसने
सिमटकर भाटा बना डाला है
कहा चीख कर अंबर वालों से
अब मेरा मन न बदलने वाला है
चाहे जितना ज़ोर लगा लो
ये समंदर धरती पर रहने वाला है
सदियों से कोशिश में है चाँद
सूर्य भी कहाँ मानने वाला है
चलता रहेगा ज्वार-भाटे का दौर
पर समंदर साथ न छोड़ने वाला है
कुछ ऐसा ही मानव जीवन
आकर्षण पर मर मिटने वाला है
सीख देते हैं हमें ज्वार-भाटा
साथी वही जो टिकने वाला है
0 टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
- कविता
-
- 26 जनवरी अमर रहे
- अभी बादल ले रहा उबासी
- अशक्तता पर विजय
- अहा बनारस
- आईं देखीं रउवा हमार पटना
- आश्वासनों के दौर में
- ओ नभ के मँडराते बादल
- कठपुतली
- कन्या पूजन
- कस्तूरी मृग
- काश मैं भी एक गुलाब होता
- काश मैं भी एक टेडी बीयर होता
- कितना मुश्किल है पिता होना
- कुल्हाड़ी
- कोटि-कोटि नमन बिहार
- चली चली रे रेलगाड़ी
- जन्माष्टमी पर्व है आया
- जादूगर क़लम का
- ज्वार-भाटा
- ज्वालामुखी
- तुम ही तो हो
- तेरा हर लाल सरदार बने
- तेरे रूप अनेक हैं मैया
- धरती उगल रही है आग
- नए साल की सबको शुभ मंगल बधाई
- नव वर्ष का अभिनंदन
- नव वर्ष की शुभ घड़ी आई
- पतंग की उड़ान
- पत्थर के भगवान
- पितृ पक्ष में तर्पण
- बाल हनुमान
- मन की व्यथा
- माँ-पापा की लाड़ली बेटी हूँ
- मामला गरम है
- मुक्ति संघर्ष
- मेरा कौन है मैं किसे अपना कहूँ
- मेरा मन मंदिर भी शिवाला है
- मैं फेरीवाला हूँ साहिबान
- मैं भी सांता क्लॉज़
- मैं सुहागन तेरे कारण
- रावण दहन
- समता की अधिकारी 'नारी'
- स्वागत है तुम्हारा हे नववर्ष!
- हर पड़ाव बदला रंगशाला में
- हिंदी सचमुच महान है
- हे वीणापाणि माँ सरस्वती
- ख़ुद की तलाश
- ग़रीब आदमी हूँ
- ज़िन्दगी एक पतंग
- किशोर साहित्य कविता
- हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
- नज़्म
- कहानी
- हास्य-व्यंग्य कविता
- गीत-नवगीत
- कविता - हाइकु
- बाल साहित्य कविता
- विडियो
-
- ऑडियो
-