लूट का सबसे बड़ा धंधा
राघवेन्द्र पाण्डेय 'राघव'लूट का सबसे बड़ा धंधा कोई मिल जाए तो
मैं लूट लूँ सब कुछ अगर अंधा कोई मिल जाए तो
काम सब हो जाएँगे तू काम की मत फ़िक्र कर
साथ मेरे चल सके बंदा कोई मिल जाए तो
क्या करेंगे साफ़ छवि हम साफ़ को ही साफ़ कर दें
आदमी हमको अगर गंदा कोई मिल जाए तो
मैं थूक दूँ सूरज पे भी सूरज की क्या औक़ात है
मैं भून दूँ सूरज को भी चंदा कोई मिल जाए तो