छोटा चूहा

जयचन्द प्रजापति ‘जय’ (अंक: 288, नवम्बर द्वितीय, 2025 में प्रकाशित)

 

छोटा चूहा एक दिन
अपनी माँ से बोला—
 
माँ जलेबी खाऊँगा
बहुत भूख लगी है
 
माँ पहुँच गयी
हलवाई के घर
 
ख़ूब जलेबी लाई
छोटे चूहे ने जलेबी खाई
 
उसकी माँ धीरे से मुस्काई
छोटे चूहे ने ख़ूब धमाल मचाई

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

बाल साहित्य कहानी
कविता
बाल साहित्य कविता
हास्य-व्यंग्य कविता
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
कहानी
लघुकथा
ललित निबन्ध
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में