बुद्ध आ रहे हैं

15-02-2020

बुद्ध आ रहे हैं

अनुजीत 'इकबाल’ (अंक: 150, फरवरी द्वितीय, 2020 में प्रकाशित)

 

बुद्ध आ रहे हैं द्वार पर
भिक्षापात्र हाथ में लिए
उनकी पदचाप की ध्वनि में
समस्त सृष्टि का मौन
गुंजायमान है

 

शून्यता से भरे पात्र में
स्वयं को दान करना चाहती हूँ
पर, हे बुद्ध
मन लज्जाजनक दुविधा में
कंपायमान है

 

बनती हूँ कभी सुजाता
कभी प्रियंवदा और आम्रपाली
अनंत जन्मों से आत्मा
अनवरत यात्रा में
चलायमान है


शून्यालय के महासागर में
स्थान मिले
अंतस की एकाकी अलकनंदा 
इस अभिलाषा में
गतिमान है

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
यात्रा वृत्तांत
सामाजिक आलेख
पुस्तक समीक्षा
लघुकथा
दोहे
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में