अब करोगे क्या?
अरुण कुमार प्रसादज़माने से ही तेरी दुश्मनी है कह, करोगे क्या?
तुम्हारे हाथ में सत्ता है बोलो अब करोगे क्या?
जब चुनना था तुमने धर्म, गोत्र, जाति था चुना।
वे ही तेरे विरुद्ध युद्ध में खड़े, अब करोगे क्या?
निराधार सारे सिद्धान्त थे तेरे, इतराते ही रहे।
प्रयोग हुए फ़ेल इसलिए, कहो अब करोगे क्या?
तुम्हारे हाथ में अवसर थे ख़ुशियों के दोस्त,
रेत की भाँति गिरने दिया, कहो अब करोगे क्या?
तुमने पाला था जतन से अति मान्यवर अतीत।
आस्तीन का साँप हुआ कहो, अब करोगे क्या?
तेरे नेता का बड़ा वादा था हल खोज देगा वह।
चुटकी बजाना भूल गया है, अब करोगे क्या?
इसलिए अपना गणित ख़ुद बाँचने को सीख।
इतिहास पढ़ा गया तुझे कहो, अब करोगे क्या?
0 टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
- कविता - हाइकु
- कविता
-
- अनुभूति
- अब करोगे क्या?
- अब रात बिखर ही जाने दो
- आओ सूर्य तुम्हारा हम स्वागत करें
- ईश्वर तूने हमें अति कठिन दिन दिये
- उदारवादिता
- उपहार
- एक संवाद
- ऐसे न काटो यार
- कृश-कृषक
- कैसे पुरुष हो यार - एक
- गाँधी को हक़ दे दो
- जग का पागलपन
- ज्योतिपात
- डर रह गया
- तरुणाई
- तिक्त मन
- तुम्हारा शीर्षक
- पाप, पुण्य
- पीढ़ियों का संवाद पीढ़ियों से
- पुराना साल–नया वर्ष
- पेंसिल
- पैमाना, दु:ख का
- प्रजातन्त्र जारी है
- प्रार्थना
- प्रेम
- फिर से गाँव
- मनुष्य की संरचना
- महान राष्ट्र
- मेरा कल! कैसा है रे तू
- मेरी अनलिखी कविताएँ
- मैं मज़दूर हूँ
- मैं वक़्त हूँ
- यहाँ गर्भ जनता है धर्म
- शहर मेरा अपना
- शान्ति की शपथ
- शाश्वत हो हमारा गणतन्त्र दिवस
- सनातन चिंतन
- सब्ज़ीवाली औरत
- ज़िन्दगी है रुदन
- चिन्तन
- विडियो
-
- ऑडियो
-