ऊँचे-ऊँचे महल बने

04-02-2019

ऊँचे-ऊँचे महल बने

राघवेन्द्र पाण्डेय 'राघव'

ऊँचे-ऊँचे महल बने, करके हमको बेघर-वीरान
लुटती रही ग़रीबी, ठाठ-अमीरी से होकर अंजान

रोटी का कुछ साथ दिया तो नमक-तेल ने अपने घर
उनके घर फैली तश्तरियाँ, सबमें एक-एक पकवान

चावल उनका आयातित है, चिकना-मीठा-ख़ूश्बूदार
हमने तो बस जैसे-तैसे, उपजाए हैं देशी धान

हमसे कोई मेल नहीं है, उनकी अपनी दुनियाँ है
उनकी अपनी गीत-गवनई, उनके अपने सुर औ’ तान

भूल हुई यह मदद उन्हीं से लेने जा पहुँचे हम, जो
रात गए चोरी कर लिखते सुबह रपट बनकर दीवान

अबसे पहले कभी न, मंदिर-मस्जिद में था बम फूटा
लोग बड़े ख़ुशदिल होकर, करते थे पूजा और अज़ान

किसके बदले कौन मरा, यह कैसी है बदले की आग
सब कुछ बदला और हो गया, एक अदद युग का अवसान

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

किशोर साहित्य कविता
कविता-मुक्तक
गीत-नवगीत
ग़ज़ल
कविता
अनूदित कविता
नज़्म
बाल साहित्य कविता
हास्य-व्यंग्य कविता
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में