शहर में कुछ गाँव होते

21-02-2019

शहर में कुछ गाँव होते

राघवेन्द्र पाण्डेय 'राघव'

शहर में कुछ गाँव होते, गाँव में कोई शहर होता
बैठते मिल बात करते, ऐसा कोई पहर होता

दोनों ही घर से निकलते, मिलके जी भर बात करते
ऐसा कोई ठौर होता, ऐसा कोई ठहर होता

तुम उसे पीकर बुझाती प्यास, उसमें डूबती भी
या ख़ुदा मैं दिल से निकली प्यार की वह लहर होता

किसने लिखकर छोड़ दी कविता, इसे मैं कैसे गाऊँ
इसमें कुछ लय-ताल होते, इसमें कोई बहर होता

मौत के सौदागरों को भी पता चलता, अगर
उनके भी सब छूट जाते, ऐसा कोई कहर होता

पी ही जाता एक झटके में उसे पूरा कि मैं
हर ज़हर को काट दे, गर ऐसा कोई ज़हर होता

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

किशोर साहित्य कविता
कविता-मुक्तक
गीत-नवगीत
ग़ज़ल
कविता
अनूदित कविता
नज़्म
बाल साहित्य कविता
हास्य-व्यंग्य कविता
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में