नज़र के सामने सोना पड़ा है

01-04-2019

नज़र के सामने सोना पड़ा है

राघवेन्द्र पाण्डेय 'राघव'

नज़र के सामने सोना पड़ा है
हमारी आँख पे पर्दा पड़ा है 

 

उठाकर इसको सीने से लगा लूँ
कोई मासूम सा बच्चा पड़ा है

 

मेरा तू क़त्ल कर पर याद रखना
जो आया है उसे जाना पड़ा है

 

कमाता हूँ  मगर बचता नहीं है
हमारी जेब पर डाका पड़ा है

 

मनाता मैं फिरूँ किस-किसको बोलो
जिसे देखो वही रूठा पड़ा है

 

तुम्हारी बादशाहत तोड़ देगा
हमारे हाथ में इक्का पड़ा है

 

लड़ा है आख़िरी दम तक कोई फिर
विखंडित रथ का ये पहिया पड़ा है

1 टिप्पणियाँ

  • 5 Apr, 2019 12:09 PM

    जिसे देखो वही रूठा पड़ा है , क्या बात कही , एकदम सटीक बहुत सुंदर रचना , इस खूबसूरत रचना के लिए ढेरों बधाई

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

किशोर साहित्य कविता
कविता-मुक्तक
गीत-नवगीत
ग़ज़ल
कविता
अनूदित कविता
नज़्म
बाल साहित्य कविता
हास्य-व्यंग्य कविता
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में