मेरा अर्थ मेरी ‘अर्थी’ तक

20-02-2019

मेरा अर्थ मेरी ‘अर्थी’ तक

राघवेन्द्र पाण्डेय 'राघव'

मैं लकीर का फ़कीर था
खाना-पीना-सोना
जब भी मेरे अपने वकालत करते थे
मैं ठप्पा लगा देता
यही तो ज़िंदगी है
कौन महँगी-कौन सस्ती
कैसी माथापच्ची
चार दिन जीना है करो मौज मस्ती
क्या झूठी-क्या सच्ची
जीवन है रेत
मृत्यु केवल राख़
सो, बनो चार्वाक
यावत् जीवेत् ....... घृतम् पीवेत्

लेकिन आज
मैं बदला हुआ हूँ
मेरा होना
नहीं सीमित केवल मेरे होने तक
यह विस्तृत है नक्षत्रलोक तक - मेरे स्वप्नलोक तक
सूर्य की ऊष्मा और चाँद की शीतलता तक भी
उदयाचल-अस्ताचल तक
अंबर-आशीष और धरती के आँचल तक

जीना है मुझे अंतिम साँस तक
नहीं, मैं धरती पर बोझ नहीं
मेरा अर्थ है मेरी ‘अर्थी’ तक

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

किशोर साहित्य कविता
कविता-मुक्तक
गीत-नवगीत
ग़ज़ल
कविता
अनूदित कविता
नज़्म
बाल साहित्य कविता
हास्य-व्यंग्य कविता
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में