दु:ख का कारण

01-03-2019

मेरे दुःख का कारण
क्या है, कौन है
किसको मारूँ, किसको बोलूँ !
उम्र के इसी पड़ाव पर
मैंने देखे कितने दुर्दिन
मन करता है जी भर रो लूँ !

क्या छिपाऊँ क्या दिखाऊँ
किसको दूँ किससे चुराऊँ
अपने-पराये का भेद सालता है जब
सोचता हूँ चलकर कहीं
जंगल में धन गठरी खोलूँ !

अंधा मैं सोचता रहा
सारा जग अंधा है
हो रहा जो वही
सही रीत-सही धंधा है
चोर मन सोचता है अँधियारे में जागूँगा
जागते हैं जब तक सभी
तब तक मैं सो लूँ

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

किशोर साहित्य कविता
कविता-मुक्तक
गीत-नवगीत
ग़ज़ल
कविता
अनूदित कविता
नज़्म
बाल साहित्य कविता
हास्य-व्यंग्य कविता
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में