आँखें पगला गई हैं! 

15-01-2025

आँखें पगला गई हैं! 

आत्‍माराम यादव ‘पीव’  (अंक: 269, जनवरी द्वितीय, 2025 में प्रकाशित)

 

मेरे दुख की इंतिहा है, दर्द से भर आई आँखें
आँखों में डूब न जाना, चलो तैरना सिखा दूँ। 
भाग्य के जड़े सितारों को, देखती रही आँखें
आँखें पगला गई है, चलो इलाज करा दूँ॥
 
नदी में झाँककर, ख़ुद नदी बन गई आँखें
समुद्र में मिलना चाहे, चलो समुद्र से मिला दूँ। 
ख़ूबसूरत स्वप्न देखना, सीख गई कँवारी आँखें
बंदिशें सभी हटाकर, चलो सपने साकार करा दूँ। 
 
ब्रह्मांड पिघल न जाये, यह अजूबा देखती हैं आँखें
शिव पाँवों में बाँधे धरती, चलो नृत्य आज रुकवा दूँ॥
दुखों की धर्मशाला है तन, यह सच जान चुकी आँखें
‘पीव’ पखेरू के उड़ जाते ही, चिरनिंदा में सोएँगी आँखें॥

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
सांस्कृतिक आलेख
साहित्यिक आलेख
आत्मकथा
चिन्तन
यात्रा वृत्तांत
हास्य-व्यंग्य कविता
ऐतिहासिक
सामाजिक आलेख
सांस्कृतिक कथा
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में