वेदी
डॉ. वेदित कुमार धीरजक़िस्सों की मोहब्बत का
मैं एक किरदार जैसा हूँ
कल उसने कह दिया था कि
मैं उसके यार जैसा हूँ
क़िस्सों की मोहब्बत का
मैं एक किरदार जैसा हूँ
सर्दी के दिनों की वो
किरण की आस जैसी तुम
गर मिल जाओ तो बतलाऊँ
कि किस एहसास जैसी तुम
हवा कि चाल से चलना
हवा कि जुस्तजू लेकर
सुकून महसूस होता है
तुम गली से गुज़रती हो
संगम कि रेती में रेता
हर पल उड़ता रहता हूँ
तुम कभी-कभी तो आती हो
मैं पड़े-पड़े ही जलता हूँ
तेरे पाँवों की अनुकृति को
जल्दी से ढक लेता हूँ
इस विषम प्रेम का सम-अभाज्य
हम दो हैं, तीसरा कोई नहीं
तेरा मिज़ाज है मौसम सा
और मैं मौसम का मारा हूँ
संगम कि रेती में रेता
मैं हर पल उड़ता रहता हूँ
अमर हो गया हूँ बिना साधना के
ये एहसास है तुमसे मिल के मिलन का
प्रियतम; कहो इन हवाओं में क्यूँ हो
मैं अमर हो गया हूँ तुम्हे साँसों में भर के
0 टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
- नज़्म
- कहानी
- कविता
-
- अनवरत - क्रांति
- अम्मा
- कविता तुम मेरी राधा हो
- कैंपस छोड़ आया हूँ
- गंउआ
- द्वितीय सेमेस्टर
- नया सफ़र
- परितोषक-त्याग
- पलाश के पुष्प
- प्रथम सेमेस्टर
- मजबूरी के हाइवे
- युवा-दर्द के अपने सपने
- राहत
- लुढ़कती बूँदें
- वेदिका
- वेदी
- शब्द जो ख़रीदे नहीं जाते
- शहादत गीत
- शिवोहम
- सत्य को स्वीकार हार
- सहायक! चलना होगा
- सालगिरह
- सेमर के लाल फूल
- विडियो
-
- ऑडियो
-