उजाले में अँधेरा . . .

15-11-2021

उजाले में अँधेरा . . .

ज़हीर अली सिद्दीक़ी  (अंक: 193, नवम्बर द्वितीय, 2021 में प्रकाशित)

दिन के उजाले में
धुँध सा जो अँधेरा फैला
रोशनी का सूनापन 
या अँधेरे का पूरापन फैला।
 
यहाँ हर कोई,
उजाले की चाह में हरदम
पर क़दमों के निशां
अँधेरे की राह में हरदम।
 
कितनी अजीब दास्ताँ है
रोशनी की पैरवी करना
ख़ुद के हाथों से ही
नस्लों में अँधेरा भरना।
 
तुझे छुपाता रहा
रात के अँधेरे से हरदम
मुझे पता ना चला
मैं ख़ुद ही अँधेरे में हरदम।
 
तुझे पता न चले
अँधेरे की फ़ितरत क्या है
यहाँ तो उजाले में भी
क़यामत-सी दहशत फैली।

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
हास्य-व्यंग्य कविता
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
सामाजिक आलेख
नज़्म
लघुकथा
कविता - हाइकु
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में