तज़ुर्बे का पुल
ज़हीर अली सिद्दीक़ीअजी बताओ,
कहाँ तक जायज़ है?
भूख-प्यास को
मजबूरी का नाम देना
लाचारी की वज़ह बताना
बुराइयों की जड़ और
ग़रीबी से रिश्ता जोड़ना
भूख तो ज़रूरी है
सीखने की भूख
यक़ीनन जीना सिखाती है
तज़ुर्बे का पुल बाँध
चोटी पर पहुँचाती है
मुसीबत की चोट से
फ़ौलादी बनाती है
धनुर्धर के माफ़िक
लक्ष्य भेदना सिखाती है
ग़म को गुम कर
गुमनामी को नामी
एक हुए पीठ-पेट को
पीठ और पेट बनाती
अपंग को दिव्यांग
असम्भव को सम्भव
संजीवनी है मूर्छित की
मूर्छा दूर करती है॥
0 टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
- कविता
-
- आँसू
- आत्माएँ भी मरती हैं . . .
- उजाले में अँधेरा . . .
- उड़ान भरना चाहता हूँ
- ए लहर! लहर तू रहती है
- एक बेज़ुबां बच्ची
- कौन हूँ?
- गणतंत्र
- चिंगारी
- चुगली कहूँ
- जहुआ पेड़
- तज़ुर्बे का पुल
- दीवाना
- नज़रें
- पत्रकार हूँ परन्तु
- परिंदा कहेगा
- पहिया
- मरा बहुरूपिया हूँ...
- मैं पुतला हूँ...
- लौहपथगामिनी का आत्ममंथन
- विडम्बना
- विषरहित
- सड़क और राही
- हर गीत में
- ख़ुशियों भरा...
- ग़म एक गम है जो...
- हास्य-व्यंग्य कविता
- हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
- सामाजिक आलेख
- नज़्म
- लघुकथा
- कविता - हाइकु
- विडियो
-
- ऑडियो
-