आगाज़

01-03-2019

सर्द रात चश्मतर अब तक 
आफ़ताब-ए-ताब की शिद्दत कब तक 
मौसम-ए-खिज़ां सा ग़मों को छोड़ दिया 
मौसम-ए-बहार आगाज़ किया जब तक॥

मेरे हालात खिज़ां के वीरां शज़र
हर पत्ते की तरह मेरे अरमां बिखरे
है ये अहसास, मेरी रूह तुमसे सरशार
तेरे आगाज़ से मुकम्मल मौसम-ए बहार॥

जिस तरह गर्मी में दरिया सूखे
ज़िन्दगी ऐसी ही मुझसे रूठे 
नाज़ुक हालात, तन्हाई में जीना सीखा
तेरी आगाज़ से चमन में मक़सद-ए गुल खिला॥

मेरे अल्फ़ाज़ों में बौखलाहट नज़र आती 
मुख़ालिफ़त की सज़ा भी अदा बन जाती 
बौखलाहट में भी अल्फ़ाज़ों का कायल इस क़दर
आगाज़-ए इश्क़ कर चुका, जाऊँ किधर॥

नाकामियों से लगता नाइंसाफ़ हुआ 
मैं टूटा, मेरे अरमां टूटे क्या-क्या न हुआ 
लज़्ज़त-ए ज़िन्दगी से यूँ महरूम हुआ
आगाज़-ए उल्फ़त ने मेरा रुख़ उस ओर किया॥

मेरी ज़िंदगी साहिल के रेत जैसी
कोई पाता कोई खोता क़िस्मत ऐसी 
उम्र भर रहा, कोसता ख़ुद को 
तेरे आगाज़ ने रूबरू कराया मुझको॥

बीते लम्हें घूरते, डराते मुझको
तन्हाई के आलम भी जश्न मनाते मुझमें
तेरा साया भी मेरे लिए बहुत 
तेरा बिछड़ना हाय आगाज़-ए क़हर॥

जिस तरह चमन में बागवां आये 
तेरा आना भी कुछ ऐसे एहसास लाये 
मेरे जीने की आरज़ू मरने को थी 
तेरा लम्स आगाज़-ए बलबला लाये॥

तेरी आवाज़ हर राज़ बयां करते हैं
तेरे अल्फ़ाज़ हाल-ए दिल बयां करते हैं 
दूर जाना नहीं अल्फ़ाज़ बनकर रहना
अल्फ़ाज़ दिल की आवाज़ बनाकर रखना॥ 

तेरे होंठ जज़्बात बयां करते हैं
तेरे चश्म हाल-ए दिल बयां करते हैं 
दूर जाना फ़जूल है मुख़्तसर के लिए 
आ एक नए सफ़र का आगाज़ करते हैं॥

1 टिप्पणियाँ

  • 17 Apr, 2019 04:25 PM

    Really good

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
हास्य-व्यंग्य कविता
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
सामाजिक आलेख
नज़्म
लघुकथा
कविता - हाइकु
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में