मैं पुतला हूँ...

15-09-2019

मैं पुतला हूँ...

ज़हीर अली सिद्दीक़ी 

पुतला देख पशु-पक्षी डरते हैं
जानदार समझकर...
नुक़सान नहीं पहुँचाते फ़सलों को -
ईश्वर का स्वरूप मानकर,
बुरे कर्मों को अंजाम देने से डरते हैं।

 

मैं पुतला हूँ... परंतु बेहद लाचार
परन्तु मुझे देखकर तो
ख़ुद के क्रांतिकारी विचार भी
मानो काल के गाल में समा जाते हैं।

 

बुरे विचार और कर्मों को
बुरा बोलने के बजाय
वर्चस्व की पैरवी करता हूँ...
भूख, प्यास बढ़ती तो है पर
दूसरों के हक़ मारने की।
विचारों को विकलांग बनाकर
विकलांगता की गुहार लगा रहा हूँ।

 

ज़मीर की खाल उधेड़कर,
बेशर्मी के ढोल पर चढ़ाकर
सशक्त बनने का राग अलाप रहा हूँ,
नीलाम कर रहा जागीर को
जो पुरखों से वंशानुगत प्राप्त थी।

 

काल कोठरी में अन्तरात्मा को
धोखा देने की कोशिश कर रहा हूँ
मानो गन्दगी कर, बीमारी न फैलने की
अवधारणा विकसित कर रहा हूँ॥

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
हास्य-व्यंग्य कविता
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
सामाजिक आलेख
नज़्म
लघुकथा
कविता - हाइकु
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में