सच्चाई का सार देखिए
नरेन्द्र सोनकर ‘कुमार सोनकरन’
नदी-नाला-नार देखिए
कूड़े का अंबार देखिए
कूड़े में कीड़ों-सा बझा
खंडहर परिवार देखिए
भूखे-प्यासे पेट के मारे
बच्चे को लाचार देखिए
क़स्बा-क़स्बा गली गली
गज्जर है सरकार देखिए
बज-बज बजबजाते हुए
गड़हे बद-बू-दार देखिए
भारत की तस्वीर असल
सच्चाई का सार देखिए
प्रकृति के प्रतिकूल ‘नरेन्द्र’
इंसा का व्यवहार देखिए