भूख

नरेन्द्र सोनकर ‘कुमार सोनकरन’ (अंक: 238, अक्टूबर प्रथम, 2023 में प्रकाशित)

 

भूख पीड़ा है; तड़प है; चाह है
भूख क्रिया है; संवेग है; आह है
 
भूख लालच है; लोभ है; आग है
भूख गिद्ध है; भेड़िया है; नाग है 
 
भूख रोटी है; कपड़ा है; मकान है 
भूख श्रद्धा है; व्रत है; अनुष्ठान है
 
भूख इज़्ज़त है; शोहरत है; शान है
भूख शर्त है; सवाल है; विधान है 
 
भूख धन है; वैभव है; राज्य है
भूख कुर्सी है; सत्ता है; साम्राज्य है 
 
भूख क्रांति है; उबाल है; रोष है
भूख सनक है; अशांति है; असंतोष है 
 
भूख समय है; आवश्यकता है; मोल है
भूख इतिहास है; विज्ञान है; भूगोल है 
 
भूख बेक़रारी है; बेचैनी है; अकुलाहट है
भूख एहसास है; अनुभव है; आहट है

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
पुस्तक समीक्षा
नज़्म
दोहे
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में