लोकतंत्र
विजय नगरकरमूल लेखक: हेरंब कुलकर्णी (मराठी)
मराठी से हिन्दी अनुवाद: विजय नगरकर
उस क्रूर रियासतदार के ज़ुल्म से ज़िलों में सभी किसान त्रस्त थे। फ़सल काटकर चुराने वाले उनके गुंडे, बहू-बेटियों को सताने वाले उनके मवाली लोगों से आम जनता परेशान थी।
जनता ने बग़ावत की। राज्य में मतदान हुआ। रियासतदार लोकतंत्र की राह से गुज़र कर चुनाव जीत गया।
अब उनके गुंडे खेती से फ़सल काटकर चुराते नहीं, बल्कि किसान स्वयं उनके दफ़्तर जाकर कर अदा करने लगे हैं। वे अब बहू-बेटियों को उठाकर नहीं ले जाते हैं, बल्कि उन्हें नक्सली मानकर बाक़ायदा रात भर जेल में बंदी बनाकर उन पर बलात्कार किया जाता है।