अलौकिक शक्ति

01-04-2024

अलौकिक शक्ति

डॉ. मधु सन्धु (अंक: 250, अप्रैल प्रथम, 2024 में प्रकाशित)

 

पढ़ाई में फिसड्डी रहा। इतनी मोटी-मोटी किताबें। पढ़ना, समझना और रट्टे मारना-उसके बस में नहीं था यह सब। और तो और चपरासी की नौकरी के लिए भी ‘प्लस टू’ चाहिए होता है।

श्वास रोग, पाचन रोग, त्वचा रोग-सब धरोहर में ही मिल गए थे उसे-परिणामतः वह जन्म से ही काँगड़ी पहलवान था।

नकारा और निखट्टू होने से वह न घर का रहा न घाट का—शादी का तो प्रश्न ही नहीं था।

लेकिन मर्द का बच्चा था वह—कुछ न कुछ तो करना ही था।

साथी भी अपने जैसे खोज ही लिए उसने और धूनी रमा ली। यह बिज़नेस दिनों में ही फलने-फूलने लगा।

अब वह भक्तों को नौकरी के लिए तावीज़ देता।

स्वास्थ्य के लिए चूर्ण की शीशियाँ देता, आसन बताता।

शीघ्र शादी के लिए हर जने-खने को आशीर्वाद देता।

उसकी अलौकिक शक्तियों की धूम मची थी।

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

साहित्यिक आलेख
पुस्तक समीक्षा
लघुकथा
शोध निबन्ध
कहानी
रेखाचित्र
यात्रा-संस्मरण
कविता
पुस्तक चर्चा
विडियो
ऑडियो