मेरी कवितायें

15-01-2026

मेरी कवितायें

जयचन्द प्रजापति ‘जय’ (अंक: 292, जनवरी द्वितीय, 2026 में प्रकाशित)

 

मेरी कवितायें
आह से निकलती हैं
 
खोखलापन नहीं
कोई राग द्वेष नहीं
 
सीधे सरल लिबास में
मधुर भावना लिये
 
कोमल कहानी जैसे
एक सौंधी महक सी
 
चाँदनी रात सी
एक धवल वसन की तरह 
 
कोई आवरण नहीं
खुले दरवाज़े की तरह
 
होती हैं मेरी कवितायें
बिल्कुल निडर योद्धा की तरह

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

किशोर साहित्य कहानी
कविता
बाल साहित्य कहानी
बाल साहित्य कविता
हास्य-व्यंग्य कविता
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
कहानी
लघुकथा
ललित निबन्ध
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में