शरद चाँदनी
प्रभुनाथ शुक्ल
तुम शरद की धवल चाँदनी
मैं तेरा शीतल चंचल चंदा हूँ
हरसिंगार की तुम मादकता
मैं तेरे जुड़े का सुंदर बेला हूँ
तुम मेरे जीवन सरिता की
अधखिली हुईं रजनीगंधा
मलय गंध सी लगती तुम
जैसी हो तुम मेरी हरिगंधा
मेरे दिल की धड़कन में तुम
पायल सी बजती रहती हो
मेरे सपनों और उम्मीदों में
तुम वंशी जैसी बजती हो
तुम मेरे हर पथ और पग में
छाया बनकर कर चलती हो
पुरवाई की सिहरन सी तुम
मेरी अनुभूति में बिखरी हो
मेरे जीवन मधुमास की तुम
मदहोश भरी सी कविता हो
मयखाने के प्रेमी होंठों की
चाहत की मधुशाला तुम
तुम मेरी अतृप्त मृगतृष्णा
मैं तेरे दिल का हीर प्रिया
जीवन के अद्भुत संगम का
तुम गंगा मैं तेरी धार प्रिया
0 टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
- कविता
- हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
-
- झूठ का मुस्कुराइए और हैप्पी न्यू ईयर मनाइए
- देखो! चुनाव आया है ग़रीब की झोंपड़ी में भगवान आया है
- पल्टूराम फिर मार गए पल्टी
- प्रेस ब्रीफ़िंग में बोला ‘रावण’ दशहरे पर नहीं मरूँगा!
- फागुन में ‘चंदे की कालिख’ नहीं वोट का गुलाल लगाइए
- फूफा जी! चंदन लगाइए, गिफ़्ट में बुलट ले जाइए
- मैं साँड़ हूँ! जहाँ जाइएगा मुझे पाइएगा . . .?
- राजनीति का झूठ कितना पुरातात्विक?
- सियासी गंगा में डुबकी लगाइए और पवित्र हो जाइए
- हिंदी की खाइए और अंग्रेज़ी की गाइए
- विडियो
-
- ऑडियो
-