मोहरा
वन्दना पुरोहित
राजनीति का एक और मोहरा
आ गया महिला दिवस।
होंगे बखान नारी स्वतंत्रता
नारी के उत्थान पर।
होगा सम्मान नारी शक्ति का,
होगा गुणगान त्याग का।
न होगी चर्चा वहाँ,
किसी नारी के अपराधी कि।
ना मिली अब तक सज़ा
मणिपुर के नृशंस अभिचारियों को।
आ गया महिला दिवस
राजनीति का एक और मोहरा।
आ गया महिला दिवस . . .
आ गया महिला दिवस . . .