अलविदा 2023
वन्दना पुरोहित
अलविदा तुम्हें
2023
न दी कोई ख़ुशी
न दिया कोई रंग।
हर रोज़ थी तुमसे
नई ख़ुशियों नये रंगो की उम्मीद।
पर
न कोई गिला
न कोई शिकवा है तुमसे।
बस अब
संग अपने ले जाना
उम्मीद के रूठे पल।
जाते जाते दे जाना
ख़ुशियों के नए रंग।
अलविदा 2023
अलविदा।