ज़िंदगी
ममता मालवीय 'अनामिका'अजीब सी कश्मकश में
अक्सर ज़िंदगी आ जाती है।
कभी किसी की मौजूदगी,
बहार ख़ुशियों की लाती।
तो कभी किसी की ख़ामोशी
अंदर ही अंदर खा जाती है।
एक वक़्त पर थाम कर रखा
हमने हाथ अपनों का।
तो कभी ऐसा वक़्त भी आता,
जब ज़िंदगी लड़खड़ाती है।
लेकिन अपने क़दमों पर
वो चलना भूल जाती है।
कभी साँस बनकर रहें,
वो यूँ ज़िंदगी के क़रीब।
तो कभी उन्हीं के बिना
जीवन नैय्या
पार होने लग जाती है।
यही जीवन चक्र है मेरे दोस्त,
दुःख की शिला
कितनी भी भारी क्यूँ न हो?
हृदय की नाज़ुकता उसका
भार उठाना सीख जाती है।
खोलकर रखना तुम,
द्वार अपने मन के।
ना उम्मीद लोगों को ज़िंदगी
अक़्सर मुस्कुराने के
दोहरे मौक़े दे जाती है।
0 टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
- कविता
-
- आँचल
- आत्मविश्वास के झोले
- एक नई सोच
- एक ज़माना था
- कर्तव्य पथ
- गुमराह तो वो है
- चेहरा मेरा जला दिया
- जिस दिशा में नफ़रत थी
- जीवन पाठ
- डर का साया
- मंज़िल एक भ्रम है
- मंज़िल चाहें कुछ भी हो
- मदद का भाव
- माहवारी
- मुश्किल की घड़ी
- मेरे पिया
- मैं ढूँढ़ रही हूँ
- मैं महकती हुई मिट्टी हूँ
- मैंने देखा है
- विजय
- वक़्त की पराकाष्ठा
- संघर्ष अभी जारी है
- संघर्ष और कामयाबी
- समस्या से घबरा नहीं
- सयानी
- क़िस्मत (ममता मालवीय)
- ज़िंदगी
- स्मृति लेख
- चिन्तन
- कहानी
- ललित निबन्ध
- लघुकथा
- विडियो
-
- ऑडियो
-