कर्तव्य पथ

01-01-2023

कर्तव्य पथ

ममता मालवीय 'अनामिका' (अंक: 220, जनवरी प्रथम, 2023 में प्रकाशित)

बजती रह जाती है, घड़ी अब अलार्म की; 
न जाने कौन सा जुनून मुझे, 
अब पहले जगाने लगा है। 
 
अनवरत चलकर भी, थकते नहीं अब पैर मेरे; 
न जाने कौन सा नया आसमाँ, 
मुझे अब बुलाने लगा है। 
 
इन पराकाष्ठा की घड़ी पर, अब क्या लिखे ‘अनामिका’; 
न जाने कौन सा नया इतिहास, 
ईश्वर मुझसे लिखाने लगा है। 
 
मगन अपनी धुन में, मैं बड़ चली कर्तव्यपथ पर; 
मेरे किरदार पर जग सारा, 
अब सिर झुकाने लगा है।
 
मुझे इल्म सिर्फ़ एक सत्य, मेहनत, प्रयत्न और विश्वास का; 
दुआओं के सजदे से ही, 
मेरा आज और कल मुस्कुराने लगा हैं। 

2 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
स्मृति लेख
चिन्तन
कहानी
ललित निबन्ध
लघुकथा
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में