आत्मविश्वास के झोले
ममता मालवीय 'अनामिका'हाथ भले ही ख़ाली हो,
मगर आत्मविश्वास के झोले
तुम सदैव लबरेज़ रखना।
रखना एक छोटी सी
मुस्कुराहट को अपने
बाएँ जेब की सिलवट में,
तुम परेशानियों में
ज़रा थोड़ा सा
सब्र रखना।
ख़्वाहिश गर फूलों की है तुम्हारी,
तो काँटों से भी ज़रा
थोड़ी सी दोस्ती रखना।
रखना हर रोज़ एक क़दम तुम आगे,
अपने पिछले क़दम का सबक़
तुम याद रखना।
मंज़िल चाहे वही पुरानी है,
लेकिन सफ़र हर रोज़ तुम
नये जारी रखना।
चाहते हो गर उड़ना आसमाँ में,
तो डोर अपनी सदैव
ज़मीं पर बाँधे रखना।
रखना अपनों का मान, तुम हरदम
अपने अहंकार का सिर
सदैव नीचे झुकाए रखना।
जीवन में ग़मों की वज़ह हज़ार हैं लेकिन,
मुस्कुराने की वज़ह तुम ख़ुद हो,
ये बात सदैव याद रखना।
0 टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
- कविता
-
- आँचल
- आत्मविश्वास के झोले
- एक नई सोच
- एक ज़माना था
- कर्तव्य पथ
- गुमराह तो वो है
- चेहरा मेरा जला दिया
- जिस दिशा में नफ़रत थी
- जीवन पाठ
- डर का साया
- मंज़िल एक भ्रम है
- मंज़िल चाहें कुछ भी हो
- मदद का भाव
- माहवारी
- मुश्किल की घड़ी
- मेरे पिया
- मैं ढूँढ़ रही हूँ
- मैं महकती हुई मिट्टी हूँ
- मैंने देखा है
- विजय
- वक़्त की पराकाष्ठा
- संघर्ष अभी जारी है
- संघर्ष और कामयाबी
- समस्या से घबरा नहीं
- सयानी
- क़िस्मत (ममता मालवीय)
- ज़िंदगी
- स्मृति लेख
- चिन्तन
- कहानी
- ललित निबन्ध
- लघुकथा
- विडियो
-
- ऑडियो
-