तुझसे इश्क़ इज़हार करेंगे
अंकुर सिंहमिलन प्रिये जब तुमसे होगा,
दिल की हम तुम बात करेंगे।
नयनों से हम नयन मिलाकर,
तुझसे इश्क़ इज़हार करेंगे॥
इक दूजे का हाथ थाम हम,
अपनी दिल की बात करेंगे।
अपने दिलों के तरंग मिला,
तुझसे इश्क़ इज़हार करेंगे॥
बाँहों में बाँहें डाले हम,
प्रेम मिलन की बात करेंगे।
इक दूजे को ले बाँहों में,
अपना इश्क़ इज़हार करेंगे॥
ख़त्म होगी लम्बी प्रतीक्षा,
दिल में तेरे निवास करेंगे।
साँसों में बसाकर तुमको,
तुझसे इश्क़ इज़हार करेंगे॥
कुछ अरमां और सपने सजा,
तुझसे दिल की बता करेंगे।
सुनो तुम या करो अनुसुना,
हम दिल का इज़हार करेंगे॥
दो क़दम साथ चलते चलते,
प्रेम संग तकरार करेंगे।
बना ले तुझे कोई अपना,
इसके पहले इज़हार करेंगे॥
0 टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
- कविता
-
- खोया खोया सा रहता हूँ
- गजानन महाराज
- जन्म सफल हो जायेगा
- डोली चली जब
- तुझसे इश्क़ इज़हार करेंगे
- द्वारिका में बस जाओ
- धन के संग सम्मान बँटेगा
- धरनी धर्म निभाना
- पर्व पर आनंद मनाऊँ कैसे?
- बिखरे ना परिवार हमारा
- बिखरे ना प्रेम का बंधन
- राखी भेजवा देना
- राम नाम मधुशाला है
- राम नाम मधुशाला हो
- रूठे यार को मनाऊँ कैसे
- सरस्वती वंदना
- हिंदी बने राष्ट्रभाषा
- सांस्कृतिक कथा
- लघुकथा
- कहानी
- ऐतिहासिक
- विडियो
-
- ऑडियो
-